top of page

बलिदान

एस के दीक्षित

रक्त से लिखा है,

विजय का इतिहास जो।

राष्ट्र का वन्दन है,

बलिदान के उस दान का ।।


ree









रक्त की हर बूंद,

वीरों के हृदय में लिख गई है।

बल दिया बलिदान ने,

इस राष्ट्र के निर्माण को ।।


राष्ट्र की रग रग फडकती,

सैनिकों के बलिदान से ।


राष्ट्र प्यारा हो गया है,

सैनिकों के प्राण से ।।


राष्ट्र पर आओ करें,

दान हम हर साँस को ।

रक्त से लिखा है,

विजय का इतिहास जो।


राष्ट्र का वन्दन है,

बलिदान के उस दान का ।।

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page