top of page

हमारी कोशिश

भारतीय सेना के जवानों ने मौत से भी नहीं डरे बिना पसीने और खून से कश्मीर और कश्मीरियों की रक्षा की है। देशवासियों के प्रति ऐसा निस्वार्थ प्रेम ईश्वर का प्रतीक है| ऐसा है कश्मीर के सैनिकों का प्रतीक - भगवान भी मंत्रमुग्ध हैं।
 

हमारी कोशिशों पे

खुदा की है ईनायत

हम यूँ ही नहीं

मंसूबे तैय्यार करते |


मंसूबों को दीं ताक़त खुदा ने

यूंही नहिं हम

कोशीश बार बार करते |


हमारी कोशिशों पे

खुदा की है इनायत

यूँ ही नहिं

हम मुश्किल ईन राहों पर

निकला बार बार करते |


हैं दुआओं मेँ

ज़माने कि हम रहते

यूँ ही नहिं

हम मंसूबे तैयार

कई हज़ार करते |


हमारी कोशिशों पे

खुदा की है इनायत

हम यूँ ही नहिं

आसमान का ख्वाब रखते |


है ज़ज्बा

नेकी करने के दिल में

हम यूँ ही नहिं

बरसते अंगारों मेँ उडान भरते |

57 views0 comments

Recent Posts

See All
Post: Blog2 Post
bottom of page