top of page

शूरवीर का प्रण

Updated: Feb 12, 2021

By Prince


यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो , ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।

- Captain Manoj Kumar Pandey, Param Veer Chakra

 

है आग सी ये जल रही

नभ में है सुलग रही

है कांपती है ये धारा

सुबक रही है ये जमीन |


Indian Army Para Commandos


काल का सवाल है निर्णय होगा अब यही

तू रहे या मैं रहुं रहेगा सिर्फ एक ही

हाथ में कतार है लहू से सब लुहान है

मृत्यूदशं को झलता ये संसार है |


है तोडना मरोडना विध्वंस होगा अब यही

तू रहूँ या मैं राहु रहेगा सिर्फ एक ही |


79 views0 comments

Recent Posts

See All
Post: Blog2 Post
bottom of page