top of page
Writer's pictureSoldier Stories Of Kashmir

भारत की गाथा

Updated: Aug 25, 2020

By Pankaj


The Poet has many famous poems to his credit. His art of writing stems from his core devotion to nature and motherland. Pankaj's previous creation Jhelum establish that concepts of nature are relative, historically determined. The nature poem is affected by ideology, by literary conventions as well as social and cultural ideas. The poet goes further to confluence nature with history to draw India of today and tomorrow painted with strokes of courage, love and gratitude.



 




मेरे देश की जो गाथा होगी

उसमे एक हिस्सा तेरा होगा

तो एक हिस्सा मेरा होगा।

एक हिस्से में प्यार होगा,

तो एक हिस्से में शौर्य होगा।


एक हिस्से में गाँधी की अहिंसा होगी

तो एक हिस्से में आज़ाद का संघर्ष होगा।

एक हिस्से में हमारी तुम्हारी जीत का जश्न होगा,

तो एक हिस्से में हमारी हार से मिले

सबक का ज़िक्र भी होगा।


एक हिस्से में माँ की करुणा होगी

तो एक हिस्से हर पिता को अपने बच्चो पर गर्व होगा।

एक हिस्से में दुश्मन का संघार होगा,

तो एक हिस्से में दोस्तों के लिए बलिदान होगा।

इन हिस्सों से ही मिलकर एक ऐसे भारत का आगाज होगा,

तो दुनिया के लिए सबसे ऊची परवाज़ होगा ।



46 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page